इंडोनेशिया के पापुआ में छोटे मालवाहक विमान से संपर्क टूटा |

इंडोनेशिया के पापुआ में छोटे मालवाहक विमान से संपर्क टूटा

इंडोनेशिया के पापुआ में छोटे मालवाहक विमान से संपर्क टूटा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : September 15, 2021/10:22 am IST

जकार्ता (इंडोनेशिया), 15 सितंबर (एपी) इंडोनेशिया के पश्चिमी पापुआ प्रांत से बुधवार को उड़ान भरने के 50 मिनट बाद रिमबुन एयर के एक छोटे मालवाहक विमान का इंडोनेशियाई प्राधिकारियों से संपर्क टूट गया।

स्थानीय हवाईअड्डा प्राधिकारी और ‘नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी’ विमान की तलाश कर रहे हैं। ‘ट्विन ओटर’ 300 विमान नाब्रे जिले से भवन निर्माण संबंधी सामग्री इंतान जाया जिला ले जा रहा था।

परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि विमान में एक चालक, एक सह-चालक और एक तकनीशियन सवार थे।

मंत्रालय प्रवक्ता अदिता इरावती ने कहा, ‘‘अभी तक रिमबुन एयर पीके-ओटीडब्ल्यू विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।’’

एपी सिम्मी शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers