पाकिस्तान में ओमीक्रोन के उप स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला सामने आया |

पाकिस्तान में ओमीक्रोन के उप स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला सामने आया

पाकिस्तान में ओमीक्रोन के उप स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला सामने आया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : May 9, 2022/8:47 pm IST

इस्लामाबाद, नौ मई (भाषा) पाकिस्तान में ओमीक्रोन के उप स्वरूप बीए.2.12.1 से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ओमीक्रोन के इस उप स्वरूप के चलते दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की नयी लहर चलने की आशंका पैदा हो गई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान ने ट्वीट किया, ”पाकिस्तान में ओमीक्रोन के उप स्वरूप बीए.2.12.1 का पहला मामला सामने आया है। इस नए उप स्वरूप के चलते विभिन्न देशों में मामलों की संख्या बढ़ रही है। ”

संस्थान ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ”(भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने के अलावा) इससे बचने का सबसे बेहतरीन उपाय कोविड-19 टीका लगवाना है। हम लोगों से टीका लगवाने की गुजारिश करते हैं। जिन लोगों को बूस्टर खुराक लेनी हैं, उन्हें तत्काल इन्हें लेना चाहिये।”

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)