मध्य प्रदेश के बालाघाट में बाघ का शव मिला |

मध्य प्रदेश के बालाघाट में बाघ का शव मिला

मध्य प्रदेश के बालाघाट में बाघ का शव मिला

:   Modified Date:  March 17, 2024 / 10:36 PM IST, Published Date : March 17, 2024/10:36 pm IST

बालाघाट, 17 मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में रविवार को एक नदी में एक बाघ का क्षत-विक्षत शव पाया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि ऐसा संदेह है कि बाघ की मौत करंट लगने से हुई है और उसके नाखून गायब हैं।

उन्होंने बताया कि बाघ का यह शव सुबह तुमड़ी टोला के निकट चंदन नदी में तैरता हुआ पाया गया।

वन विभाग के डिप्टी रेंजर शिव नागेश्वर ने कहा, ‘‘बाघ का शव आठ से दस दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। प्रथमदृष्टया इस बात की आशंका जताई जा रही है कि बाघ की मौत करंट लगने से हुई है। ’’

उन्होंने कहा कि बाघ की मौत मामले की जांच की जा रही है।

बालाघाट के मुख्य वन संरक्षक एपीएस सेंगर ने कहा कि मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और एक श्वान दस्ते को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि बाघ के गायब नाखूनों के बारे में भी जानकारी मिली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा रवि कांत देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers