अमेरिका के शीर्ष आतंकवाद रोधी अधिकारी टिमोथी बेट्स अगले सप्ताह भारत आएंगे |

अमेरिका के शीर्ष आतंकवाद रोधी अधिकारी टिमोथी बेट्स अगले सप्ताह भारत आएंगे

अमेरिका के शीर्ष आतंकवाद रोधी अधिकारी टिमोथी बेट्स अगले सप्ताह भारत आएंगे

:   Modified Date:  December 9, 2022 / 03:32 PM IST, Published Date : December 9, 2022/3:32 pm IST

वाशिंगटन, नौ दिसंबर (भाषा) अमेरिका के शीर्ष आतंकवाद रोधी अधिकारी टिमोथी बेट्स अगले सप्ताह अमेरिका-भारत आंतकवाद रोधी संयुक्त कार्य समूह की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने के लिए नयी दिल्ली आएंगे। इस बैठक में क्षेत्रीय व वैश्विक आतंकवादी खतरे का आकलन और कानून प्रवर्तन व न्यायिक साझेदारी को मजबूत करने संबंधी पहलों की समीक्षा की जाएगी।

विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि आतंकवाद रोधी कार्यवाहक समन्वयक बेट्स आठ से 14 दिसंबर के बीच जापान, फिलीपीन और भारत की यात्रा करेंगे।

बेट्स 12-13 दिसंबर को नयी दिल्ली में अमेरिका-भारत आतंकवाद रोधी संयुक्त कार्य समूह की वार्षिक बैठक में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

संयुक्त कार्य समूह क्षेत्रीय और वैश्विक आतंकवादी खतरे के आकलन की समीक्षा करेगा। इस दौरान द्विपक्षीय व क्षेत्रीय आतंकवाद रोधी कार्यक्रमों और कानून प्रवर्तन व न्यायिक साझेदारी को मजबूत बनाने संबंधी पहलों की भी समीक्षा की जाएगी।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers