क्रेमलिन के आलोचक नवलनी के खिलाफ जेल में नए मामले में सुनवाई |

क्रेमलिन के आलोचक नवलनी के खिलाफ जेल में नए मामले में सुनवाई

क्रेमलिन के आलोचक नवलनी के खिलाफ जेल में नए मामले में सुनवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : February 15, 2022/8:45 pm IST

मॉस्को, 15 फरवरी (एपी) रूस के विपक्षी नेता एलेक्सई नवलनी के खिलाफ मंगलवार को कारागार में ही नए मामले की सुनवाई शुरू हुई जिसमें उन्हें एक और लंबे कारावास की सजा हो सकती है।

क्रेमलिन (रूसी सरकार का मुख्यालय) के सबसे मुखर आलोचक और उनके सहयोगियों के खिलाफ गत एक साल से विभिन्न मोर्चो पर हो रही कार्रवाई में से यह एक है।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लंबे समय से विरोधी रहे नवलनी के खिलाफ धोखाधड़ी और अदालत की अवमानना का अभियोग लगाया गया है।

उनके सहयोगियों ने आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया है कि यह सरकार की नेताओं को यथासंभव अधिक से अधिक समय तक जेल में रखने की कोशिश है।

अधिकारियों ने मॉस्को से घंटो दूर कारागार कॉलोनी में नवलनी के खिलाफ मुकदमा शुरू किया जहां पर वह पेरोल नियमों का उल्लंघन करने के मामले में सजा काट रहे हैं। इस सुनवाई तक मीडिया और समर्थकों की पहुंच को बाधित करने के लिए आलोचना हो रही है।

नवलनी (45) मंगलवार को कैदियों की पोशाक में अस्थायी अदालत कक्ष में उपस्थित हुए।

उन्होंने सुनवाई के दौरान कहा, ‘‘जिन लोगों ने इस सुनवाई का आदेश दिया है वे वास्तव में भयभीत हैं। नवलनी ने कहा,‘‘वे सुनवाई के दौरान मेरे द्वारा कही जाने वाली बात से भयभीत हैं, लोग देख रहे हैं कि यह मुकदमा पूरी तरह से फर्जी है।’’

असमान्य रूप से यह सुनवाई ऐसे समय हो रही है जब पूरी दुनिया के नेता यूक्रेन में रूस के आक्रमण को लेकर आशंकित हैं।

नवलनी के सहयोगी ने कहा कि अगर वह इस मामले में दोषी करार दिए जाते हैं तो उन्हें 15 साल तक की कैद हो सकती है।

एपी

धीरज नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)