ब्रिटेन की लेबर पार्टी ने होली संदेश के माध्यम से भारतवंशी समुदाय से संपर्क साधा |

ब्रिटेन की लेबर पार्टी ने होली संदेश के माध्यम से भारतवंशी समुदाय से संपर्क साधा

ब्रिटेन की लेबर पार्टी ने होली संदेश के माध्यम से भारतवंशी समुदाय से संपर्क साधा

:   Modified Date:  March 29, 2024 / 08:27 AM IST, Published Date : March 29, 2024/8:27 am IST

लंदन, 29 मार्च (भाषा) ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी ने आम चुनाव से पहले होली के अवसर पर भारतीय मूल के लोगों को संदेश देकर उनसे संपर्क साधने का प्रयास किया।

ब्रिटिश भारतीय संस्थान ‘1928 इंस्टीट्यूट’ द्वारा इसी सप्ताह लंदन में आयोजित समारोह में लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर के साथ लंदन के मेयर सादिक खान और उनकी ‘शैडो कैबिनेट’ के सदस्य भी होली मनाने के लिए शामिल हुए।

विपक्ष के नेता स्टार्मर ने कहा कि यह अवसर पार्टी को ऐसे समय में ‘राष्ट्रीय पुन: आरंभ’ का संदेश देने का आदर्श अवसर प्रदान करता है जब देश में आम चुनाव की तैयारी चल रही है जो इस साल के आखिर में हो सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह नई शुरुआत का जश्न मनाने का समय है; पुराने को भुलाना और नये का स्वागत करना।’’

स्टार्मर ने कहा, ‘‘हमारे लिए यह समय पूरे देश में हिंदुओं के समृद्ध योगदान के आभार का है जो उन्होंने हमारे राष्ट्रीय जीवन के पटल को प्रदान किया है। यह समय हमारे साझा मूल्यों को और समावेश तथा परिश्रम, पुन आरंभ, सुधार, उत्सव और करुणा जैसे होली के मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को पहचानने का भी है।’’

समारोह में चिकित्सा, कला और उद्योग समेत विविध क्षेत्रों के लोगों ने भाग लिया।

भाषा वैभव गोला

गोला

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers