संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने फलस्तीनी-अमेरिकी पत्रकार की हत्या की निंदा की |

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने फलस्तीनी-अमेरिकी पत्रकार की हत्या की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने फलस्तीनी-अमेरिकी पत्रकार की हत्या की निंदा की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : May 14, 2022/4:47 pm IST

संयुक्त राष्ट्र, 14 मई (एपी) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने शुक्रवार रात फलस्तीनी-अमेरिकी पत्रकार शिरीन अबू अक्लेह की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए मामले की ‘त्वरित, संपूर्ण, पारदर्शी, स्पष्ट एवं निष्पक्ष जांच’ करने का आह्वान किया।

राजनयिकों ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि मीडिया की स्वतंत्रता की अहमियत के अलावा चीन-रूस के कहने पर खतरनाक इलाकों में काम करने वाले पत्रकारों की सुरक्षा पर जोर देने वाली भाषा को हटाए जाने के बाद 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने प्रेस के लिए जारी होने वाले बयान को मंजूरी दे दी।

बयान में इस बात पर जोर दिया गया है कि पत्रकारों की नागरिकों जैसी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। इसमें अबू अक्लेह के सहयोगी के घायल होने की निंदा की गई है।

इक्यावन वर्षीय अबू अक्लेह अरब जगत की एक चर्चित पत्रकार थीं। वह पिछले 25 वर्षों से अल जजीरा के सेटेलाइट चैनल के लिए इजराइली शासन में फलस्तीनी नागरिकों के जीवन पर रिपोर्टिंग करने के लिए जानी जाती थीं। बुधवार को वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में इजराइली सेना की एक कार्रवाई के दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

एपी पारुल माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)