क्वात्रा ने शेख हसीना से मुलाकात की, शीर्ष अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की |

क्वात्रा ने शेख हसीना से मुलाकात की, शीर्ष अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की

क्वात्रा ने शेख हसीना से मुलाकात की, शीर्ष अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की

:   Modified Date:  May 9, 2024 / 08:07 PM IST, Published Date : May 9, 2024/8:07 pm IST

ढाका, नौ मई (भाषा) विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बृहस्पतिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना एवं अन्य शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात की और सुरक्षा, जल, व्यापार एवं निवेश, बिजली एवं ऊर्जा, रक्षा, संपर्क और उप-क्षेत्रीय सहयोग जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के मजबूत द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की।

इस साल जनवरी में बांग्लादेश में नयी सरकार के गठन के बाद, किसी उच्च-स्तरीय अधिकारी की यह पहली आधिकारिक यात्रा है। इस दौरान क्वात्रा ने बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. हसन महमूद और विदेश सचिव मसूद बिन मोमेन से भी मुलाकात की।

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ‘‘बांग्लादेश, भारत का अग्रणी विकास भागीदार और क्षेत्र में इसका सबसे बड़ा व्यापारिक सहयोगी है। विदेश सचिव (क्वात्रा) की यात्रा से द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होने तथा विविध क्षेत्रों में सहयोग को गति मिलने की उम्मीद है। विदेश सचिव ने राजनीतिक और सुरक्षा, जल, व्यापार और निवेश, बिजली एवं ऊर्जा, रक्षा, संपर्क और उप-क्षेत्रीय सहयोग सहित व्यापक द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की।’’

ढाका में सूत्रों ने कहा, क्वात्रा भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ की नीति के अनुरूप बुधवार देर शाम यहां पहुंचे और उन्होंने प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत आने का न्योता भी दिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन विश्व नेताओं में पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने हसीना के पुन: निर्वाचित होने पर बधाई दी थी।

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के एक बयान में हसीना के साथ क्वात्रा की बातचीत के बारे में विस्तार से तो नहीं बताया गया है, लेकिन यह जरूर कहा गया है कि दोनों विदेश सचिवों की चर्चा ‘‘द्विपक्षीय मुद्दों, क्षेत्रीय सहयोग और भविष्य के सहयोग के रास्ते पर केंद्रित थी।’’

इसमें कहा गया, “क्वात्रा और मोमेन ने साझा चुनौतियों से निपटने और उभरते अवसरों का फायदा उठाने के लिए द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने की संभावनाओं के बारे में आशा जतायी।’’

बांग्लादेश विदेश कार्यालय के अनुसार, दोनों शीर्ष अधिकारियों ने अन्य मुद्दों के अलावा हरित ऊर्जा, डिजिटल अर्थव्यवस्था एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सहयोग पर भी चर्चा की।

बयान में कहा गया है, ‘विदेश सचिव मसूद ने विशेष रूप से बिजली क्षेत्र में सहयोग, संपर्क, भारत में बांग्लादेश के निर्यात को बढ़ाने, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सहयोग तथा रोहिंग्या मुसलमानों को वापस भेजने को लेकर समर्थन पर जोर दिया।’’

दोनों पक्षों ने तीस्ता सहित विभिन्न नदियों के जल-बंटवारे के मुद्दों और 1996 में हस्ताक्षरित गंगा जल बंटवारा संधि के नवीनीकरण पर भी चर्चा की।

भाषा रंजन रंजन सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers