अमेरिका की प्रथम महिला कोविड से उबरीं |

अमेरिका की प्रथम महिला कोविड से उबरीं

अमेरिका की प्रथम महिला कोविड से उबरीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : August 30, 2022/5:03 pm IST

वाशिंगटन,30 अगस्त (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी एवं प्रथम महिला कोरोना वायरस संक्रमण से उबर गई हैं। सोमवार को हुई जांच में इस बात की पुष्टि हुई है। एक सप्ताह पहले ही उन्हें दूसरी बार संक्रमण हुआ था।

जिल बाइडन की संचार निदेशक एलिजाबेथ एलेक्जेंडर ने सोमवार रात एक बयान में उनके संक्रमण से ठीक होने की जानकारी दी।

जिल 24 अगस्त को संक्रमित पाई गई थीं और इसके बाद से ही वह डेलवेयर के अपने आवास पर पृथक-वास में थीं और उस समय उनकी प्रवक्ता ने कहा था कि जिल बाइडन में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है।

जिल के इससे पहले 15 अगस्त को संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी जब वह राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ दक्षिण कैरोलिना के किआवा द्वीप में छुट्टियां मना रही थीं। दरअसल बाइडन कई बार संक्रमण की चपेट में आए हैं और माना जाता है कि जिल को उन्हीं के संपर्क में आने से संक्रमण हुआ। व्हाइट हाउस ने कहा था कि एहतियात के तौर पर राष्ट्रपति की कई बार जांच की जा रही है।

एपी शोभना माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)