अमेरिकी सेना ने सीरिया में अड्डे पर हमले का स्पष्टीकरण बदला |

अमेरिकी सेना ने सीरिया में अड्डे पर हमले का स्पष्टीकरण बदला

अमेरिकी सेना ने सीरिया में अड्डे पर हमले का स्पष्टीकरण बदला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : April 15, 2022/8:55 pm IST

वाशिंगटन, 15 अप्रैल (एपी) अमेरिकी सेना ने कहा है कि इस महीने की शुरुआत में पूर्वी सीरिया में एक सैन्य अड्डे पर हुए विस्फोट का कारण वह नहीं था जो पहले बताया गया था। विस्फोट में अमेरिका के कई सैन्यकर्मी घायल हो गए थे।

सीरिया और इराक में इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ अमेरिकी सैन्य अभियानों की देखरेख करने वाली कमान ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा कि अब यह माना जाता है कि सात अप्रैल के हमले को जानबूझकर एक या अधिक व्यक्तियों द्वारा अंजाम दिया गया था।

बयान में कहा गया है कि घटना की जांच की जा रही है लेकिन अन्य विवरण नहीं दिया गया है। बयान से घुसपैठ और सैन्य अड्डे की सुरक्षा में चूक की आशंका को बल मिलता है।

उल्लेखनीय है कि इस्लामिक स्टेट समूह का मुकाबला करने के अपने प्रयासों के तहत पूर्वी सीरिया में अमेरिका के सैंकड़ों सैनिक तैनात हैं।

एपी

अविनाश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)