अल सल्वाडोर में गर्भपात कराने के मामले में महिला को 30 साल की जेल |

अल सल्वाडोर में गर्भपात कराने के मामले में महिला को 30 साल की जेल

अल सल्वाडोर में गर्भपात कराने के मामले में महिला को 30 साल की जेल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : May 11, 2022/10:12 am IST

सैन सल्वाडोर, 11 मई (एपी) अल सल्वाडोर की एक अदालत ने एक महिला को गर्भपात कराने के मामले में 30 साल कारावास की सजा सुनाई है।

महिला का बचाव करने में उसकी सहायता करने वाले एक गैर-सरकारी संगठन ‘सिटिजन ग्रुप फॉर द डिक्रिमिनलाइजेशन ऑफ एबॉर्शन’ ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि महिला ने प्रसूति संबंधी आपात स्थिति के कारण गर्भपात कराया था।

संगठन ने महिला नाम ‘एस्मे’ बताया, जिसे सोमवार को सजा सुनाई गई थी।

समूह ने कहा, ‘‘न्यायाधीश ने पक्षपात किया। उन्होंने अटॉर्नी जनरल के कार्यालय द्वारा पेश किए गए संस्करण को अधिक तवज्जो दी, जो पूर्वाग्रह और रूढ़ीवादी सोच से भरा हुआ था।’’

उन्होंने कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।

एपी सुरभि सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)