जेलेंस्की ने यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन में भाग लिया |

जेलेंस्की ने यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन में भाग लिया

जेलेंस्की ने यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन में भाग लिया

:   Modified Date:  February 9, 2023 / 03:43 PM IST, Published Date : February 9, 2023/3:43 pm IST

ब्रसेल्स, नौ फरवरी (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की बृहस्पतिवार को यूरोपीय संघ (ईयू) के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद यूक्रेन लौट गए। सम्मेलन के दौरान यूरोपीय संघ के देशों ने जेलेंस्की को रूस के साथ जारी युद्ध में मजबूती के लिए और अधिक सैन्य सहायता देने का आश्वासन दिया।

इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान पदक से भी नवाजा गया।

जेलेंस्की बृहस्पतिवार को ब्रसेल्स स्थित ईयू संसद पहुंचे। 27 सदस्य देशों वाले यूरोपीय संघ ने राष्ट्रपति जेलेंस्की को रूस के साथ जारी युद्ध में मजबूती के साथ अपना समर्थन जारी रखने का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि रूस ने पिछले साल 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की शुरुआत की थी।

शिखर सम्मेलन के मसौदा निष्कर्ष में कहा गया, ‘‘यूरोपीय संघ यूक्रेन के साथ तब तक खड़ा रहेगा, जब तक उसे जरूरत है।’’

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने कहा कि ईयू जेलेंस्की को ‘‘एकता और एकजुटता का संकेत भेजेगा तथा यह (ईयू) दिखा सकता है कि हम यूक्रेन की स्वतंत्रता और अखंडता की रक्षा के लिए अपना समर्थन तब तक जारी रखेंगे जब तक इसकी जरूरत है।’’

एपी शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)