INDIA Live News & Updates 26th May 2024
LIVE NOW

INDIA Live News & Updates 26th May 2024: बंगाल में हाई अलर्ट, PM मोदी ने चक्रवात रेमल से निपटने के लिए की अहम बैठक

INDIA Live News & Updates 26th May 2024 : PM Modi held an important meeting to deal with Cyclone Remal

Edited By :   Modified Date:  May 26, 2024 / 08:02 PM IST, Published Date : May 26, 2024/8:19 am IST

INDIA Live News & Updates 26th May 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात ‘रेमल’ की प्रतिक्रिया और तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। IMD के अनुसार, चक्रवात रेमल आज आधी रात को बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच टकराएगा।

 

INDIA Live News & Updates 26th May 2024: ग्वालियर: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा, “इन्होंने(INDIA गठबंधन) उन मुद्दों को उठाया ही नहीं है जिन पर पीएम मोदी खड़े हैं। ये मोदी विरोधी एकता है, मोदी विचार विरोधी एकता नहीं है… मुझे लगता है कि इस चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो जाएगा… पीएम मोदी 400 नहीं 500 पार होंगे।”

 

INDIA Live News & Updates 26th May 2024: नई दिल्ली: जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। आज 26 मई 2024 जेईई एडवांस एग्जाम का आयोजन होने जा रहा हैं। इस एग्जाम के लिए देश भर में कुल 170 से ज्यादा सेंटर्स बनाए गए हैं। साथ ही विदेशों में भी जेईई एडवांस 2024 के आयोजन के लिए एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं। बता दें कि इसका आयोजन साल में एक बार किया जाता है। इसके लिए रायपुर, बिलासपुर और भिलाई में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जेईई मेन में टॉप रैंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को जेईई एडवांस में बैठने का मौका दिया जाता है।

JEE Advanced 2024 Exam Today

इन नियमों की करनी होगी पालना

  • स्टूडेंट्स को चाहिए कि वे प्रवेश पत्र के साथ ओरिजनल आईडी प्रूफ लेकर ही जाएं।
  • स्टूडेंट्स ट्रांसपेरेंट पानी पीने की बोतल साथ में लेकर जाएं।
  • किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा के दौरान ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • रिंग, ब्रेसलेट, इयररिंग्स, नोज पिन, ताबीज़ आदि पहन के नहीं जाने की सलाह दी गई है।
  • बड़े बटन वाले कपड़े भी पहन के नहीं जाने की सलाह दी गई। जूतों के स्थान पर चप्पल एवं सैंडल पहन कर आने को कहा गया है। सिंपल घड़ी पहनने की अनुमति दी गई है।

INDIA Live News & Updates 26th May 2024:

कुछ खास बातों का विशेष ध्यान रखें

  • स्टूडेंट्स को पहले पेपर के लिए सुबह 7 बजे परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।
  • स्टूडेंट को कप्यूटर व परीक्षा डेस्क 8।30 बजे तक आवंटित कर दी जाएगी।
  • परीक्षा शुरू होने पहले स्टूडेंट रोल नंबर वर जन्मतिथि की मदद से लॉगिन पढ़ सकेंगे।
  • स्टूडेंट को दोनों पालियों के पेपर के बीच 2.30 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • अगर आप परीक्षा केंद्र से दूर हैं तो समय पर पहुंचने की तैयारी करें।

स्टूडेंट क्या साथ में ले जाएं क्या न ले जाएं

  • स्टूडेंट को अतिरिक्त फोटो ले जाने की जरूरत नहीं है।
  • प्रवेश पत्र के साथ आईडी प्रूफ, स्कूल आईडी, पैन कार्ड आदि जरूर रख लें।
  • पीने के पानी के लिए पारदर्शी बोतल साथ ले जाएं।
  • किसी भी तरह का मोबाइल या अन्य कोई गैजेट न ले जाएं।
  • रिंग, ताबीज, अंगूठी आदि घर पर उतारकर जाएं।
  • जूतों की जगह चप्पल या सैंडल पहनकर जाएं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp