मप्र: शाह के फर्जी वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस ने छतरपुर में युवा कांग्रेस नेता से पूछताछ की |

मप्र: शाह के फर्जी वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस ने छतरपुर में युवा कांग्रेस नेता से पूछताछ की

मप्र: शाह के फर्जी वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस ने छतरपुर में युवा कांग्रेस नेता से पूछताछ की

:   Modified Date:  April 30, 2024 / 11:07 PM IST, Published Date : April 30, 2024/11:07 pm IST

छतरपुर (मप्र), 30 अप्रैल (भाषा) दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के एक दल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक फर्जी वीडियो को लेकर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के एक युवा कांग्रेस नेता से मंगलवार को पूछताछ की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

युवा कांग्रेस ‘आईटी सेल’ के जिला संयोजक उमाशंकर पटेल ने वीडियो ऑनलाइन साझा किया था जिसमें शाह कथित तौर पर अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण अधिकारों में कटौती के बारे में बोलते हुए दिख रहे हैं।

छतरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमन जैन ने बताया कि विशेष शाखा का दल राष्ट्रीय राजधानी में दर्ज वीडियो से संबंधित एक मामले की जांच के लिए शहर में आया था।

जैन ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने दल की सहायता की।

पटेल ने कहा कि उन्होंने वीडियो का एक संपादित संस्करण साझा किया था जिसे किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

वीडियो की प्रामाणिकता के बारे में अनभिज्ञता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जब किसी ने उन्हें बताया कि इससे उनके खिलाफ मामला दर्ज हो सकता है तो बाद वीडियो को हटा दिया।

युवा कांग्रेस पदाधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस का दल उन्हें नोटिस देने आया था और उन्हें छह मई को राष्ट्रीय राजधानी बुलाया है।

पटेल ने बताया कि वीडियो कहां से आया, इस बारे में पुलिस दल ने उनसे पूछताछ की।

भाषा सं दिमो खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)