7 साल के बच्चे की सालाना इनकम 2 मिलियन डॉलर,फोर्ब्स के टॉप 10 में मिला स्थान | 7 year boy is making $22 million

7 साल के बच्चे की सालाना इनकम 2 मिलियन डॉलर,फोर्ब्स के टॉप 10 में मिला स्थान

7 साल के बच्चे की सालाना इनकम 2 मिलियन डॉलर,फोर्ब्स के टॉप 10 में मिला स्थान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : December 4, 2018/1:41 pm IST

नई दिल्ली। इस खबर को पढ़ने के बाद आप एक बार चौकेंगे जरूर जब आपको पता चलेगा कि एक 7 साल के बच्चे की कमाई एक साल की 22 मिलियन डॉलर है जिसे आप भारतीय रूपये में 155 करोड़, 30 लाख, 90 हज़ार आंक सकते हैं। दरअसल सात साल के रियान ने अपना यूट्यूब चैनल बना कर इतनी कमाई की है कि बिज़नेस मैगजीन फोर्ब्स ने उसे 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर की लिस्ट में शामिल किया है।

बता दें कि रेयान महज सात साल का है और एक दिन उसने अपनी मम्मी से यूटुब में आने की इच्छा जाहिर की जिसके चलते उसकी मां ने पहले रेयान के लिए कुछ खिलौने ख़रीदे और उसके बाद उसका रेयान टॉय रिव्यू (Ryan ToysReview) नाम से एक यूटूब चैनल ओपन कर दिया।

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि रियान के सबसे पॉपुलर वीडियो को 934,602,459 व्यूज़ मिल चुके है और उसकी कमाई का बढ़ता आंकड़ा इतना हो गया है कि रियान ने अब खुद की टॉय लाइन लॉन्च कर ली है. रियान के इस लाइन में सबसे पॉपुलर टॉय जायंट मिस्ट्री एग है जिसमें अलग-अलग तरह के टॉयज़ भरे रहते हैं।

 

 
Flowers