टी-20 इंटरनेशनल में बना विश्व रिकॉर्ड, जानिए किसने खेली 172 रन की पारी | T-20 International :

टी-20 इंटरनेशनल में बना विश्व रिकॉर्ड, जानिए किसने खेली 172 रन की पारी

टी-20 इंटरनेशनल में बना विश्व रिकॉर्ड, जानिए किसने खेली 172 रन की पारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : July 3, 2018/2:02 pm IST

हरारे। ऑस्ट्रेलिया के टी-20 कप्तान एरॉन फिंच ने ज़िम्बाब्वे में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज़ के तीसरे मैच में एक विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। ज़िम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मैच में फिंच ने रनों की बारिश करते हुए 172 रन बनाए। यह अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में किसी खिलाड़ी का बनाया हुआ सबसे बड़ा स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में जिम्बाब्वे को 100 रन से हरा दिया।

टॉस जीतकर जिम्बाब्वे ने पहले गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनिंग करने के लिए एरॉन फिंच उतरे। उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। अपनी पारी में फिंच ने 76 गेंदों में 172 रन बना डाले। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 10 छक्के भी जमाए। फिंच की पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 229 रन बनाए।

यह भी पढ़ें : हत्या के आरोपी विधायक को आजीवन कारावास, एक लाख जुर्माना भी

मैच में फिंच और डॉर्सी शॉर्ट ने मिलकर 223 रन की पहले विकेट के लिए साझेदारी की। यह साझेदारी न केवल पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है बल्कि यह टी-20 क्रिकेट में अभी अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।

ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल ने आइपीएल में रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए 175 रन बनाए थे।

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers