पटना विश्वविद्यालय के छात्र की हत्या में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया |

पटना विश्वविद्यालय के छात्र की हत्या में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

पटना विश्वविद्यालय के छात्र की हत्या में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

:   Modified Date:  May 30, 2024 / 08:08 PM IST, Published Date : May 30, 2024/8:08 pm IST

पटना, 30 मई (भाषा) बिहार पुलिस ने सोमवार को पटना विश्वविद्यालय के विधि महाविद्यालय परिसर में बीएन कॉलेज के स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र की नृशंस हत्या के एक और आरोपी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान पटना के मनेर निवासी अमन कुमार के रूप में हुई है।

उसने बृहस्पतिवार को कहा कि मामले में शामिल तीन और संदिग्धों को पकड़ने के लिए उसने तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज के स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र हर्ष राज (22) की सोमवार को विधि महाविद्यालय परिसर में कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

पुलिस मामले के मुख्य आरोपी चंदन कुमार को मंगलवार को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

पटना पुलिस की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान के मुताबिक इस घटना की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल ने अन्य आरोपी अमन कुमार को पटना के सुल्तानगंज इलाके से गिरफ्तार किया।

पुलिस का कहना है कि पटना कॉलेज के ‘‘जैक्सन’’ छात्रावास में रहने वाले चंदन कुमार और अमन कुमार ने सोमवार को बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की हत्या की साजिश रची थी।

पुलिस पूछताछ के दौरान अमन कुमार ने खुलासा किया कि घटना के पीछे हर्ष राज और उनके बीच पुरानी दुश्मनी थी।

गिरफ्तार आरोपियों द्वारा किए गए खुलासे के आधार पर एसआईटी टीम तीन अन्य आरोपियों राजा बाबू (सुपौल निवासी), शिवम (मधेपुरा निवासी) और प्रकृति आनंद (बेगूसराय निवासी) को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

पुलिस ने अदालत से उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करवा लिया है।

यह नृशंस हत्या तब हुई जब हर्ष राज परीक्षा केंद्र से बाहर आ रहा था। छात्रों के एक समूह ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस उसे घायल हालत में अस्पताल ले गई जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

भाषा अनवर

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)