ललन ने न्यूज चैनल, हिंदी अखबारों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया |

ललन ने न्यूज चैनल, हिंदी अखबारों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया

ललन ने न्यूज चैनल, हिंदी अखबारों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया

:   Modified Date:  February 22, 2024 / 04:49 PM IST, Published Date : February 22, 2024/4:49 pm IST

पटना, 22 फरवरी (भाषा) जनता दल यूनाइडेट (जदयू) के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पार्टी का शीर्ष पद को छोड़ने के बारे में प्रेषित खबरों के लिए बृहस्पतिवार को एक प्रमुख समाचार चैनल और एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया।

ललन ने अपने सोशल मीडिया खातों पर विवरण साझा करते हुए कहा, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री जी की सहमति एवं अपनी स्वेच्छा से अध्यक्ष पद को छोड़ने व माननीय मुख्यमंत्री जी को अध्यक्ष पद सौंपने का निर्णय लिया था। लेकिन इस देश के कुछ मीडिया हाउस ने मेरे और नीतीश कुमार जी के 37 वर्षों के रिश्ते पर अनर्गल खबरें छापकर प्रश्नचिन्ह लगाने का असफल प्रयास किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने ऐसे मीडिया हाउस को कानूनी नोटिस दिया था कि वे इस खबर को या तो सत्यापित करें या गलत खबर फैलाने के लिए क्षमा मांगे। लेकिन उनका तथ्यहीन जवाब प्राप्त हुआ जो कि काफी असंतोषजनक है। उनके जबाव के आधार पर मैंने आज पटना की एक अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया। क्योंकि उनके द्वारा चलाई गई खबर मेरी छवि को धूमिल कर रही थी और मेरी उससे मानहानि हुई है।’’

पिछले साल दिसंबर में ललन के पद छोड़ने के बाद कुमार अध्यक्ष बने थे।

ललन ने दावा किया था कि वह पद इसलिए छोड़ना चाहते थे क्योंकि वह लोकसभा चुनाव से पहले अपने निर्वाचन क्षेत्र मुंगेर को अधिक समय देना चाहते थे।

अटकलें लगाई जा रही थीं कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से कथित निकटता के कारण ललन को पद छोड़ना पड़ा था।

भाषा अनवर जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)