Nature's havoc: 6 people died due to lightning

कुदरत का कहरः आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

Nature's havoc: 6 people died due to lightning

Edited By :   Modified Date:  May 23, 2023 / 08:55 PM IST, Published Date : May 23, 2023/8:31 pm IST

पटना : बिहार के तीन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से छह व्यक्तियों की मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने से दरभंगा में तीन, बेगूसराय में दो एवं वैशाली में एक व्यक्ति की मौत होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

Read More : CG News : पूजा में चढ़ावा को लेकर हुआ विवाद, तांत्रिक ने कर दी युवती की हत्या

मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं। कुमार ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि खराब मौसम होने पर आकाशीय बिजली से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें और खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

Read More : कहीं आपने भी तो नहीं डाला है सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट,  होगी कड़ी कार्रवाई, सीएम ने खुद दिए निर्देश