पवन खेड़ा ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर मोदी के ‘‘मुजरा’’ वाले बयान की निंदा की |

पवन खेड़ा ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर मोदी के ‘‘मुजरा’’ वाले बयान की निंदा की

पवन खेड़ा ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर मोदी के ‘‘मुजरा’’ वाले बयान की निंदा की

:   Modified Date:  May 25, 2024 / 10:20 PM IST, Published Date : May 25, 2024/10:20 pm IST

पटना, 25 मई (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘इंडिया’ गठबंधन पर ‘‘मुजरा’’ वाले बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह ‘‘मानसिक संतुलन की हानि’’ को दर्शाने के साथ उनके उच्च पद के लिए अशोभनीय है।

खेड़ा यहां पार्टी के बिहार मुख्यालय ‘सदाकत आश्रम’ में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘क्या एक प्रधानमंत्री को इस तरह की भाषा का उपयोग करना चाहिए। मटन, मछली, मंगलसूत्र और मुसलमानों से लेकर उनकी नवीनतम मुजरा टिप्पणियां देश को उपहास का पात्र बना रही हैं।’’

कांग्रेस के मीडिया सेल के प्रमुख खेड़ा ने कहा, ‘‘उन्होंने (मोदी) यह भी कहना शुरू कर दिया है कि वह कोई जैविक इंसान नहीं बल्कि कोई दैवीय दूत हैं। ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री इस बात से अनजान हैं कि दुनिया उनकी सभी बातों पर ध्यान दे रही है।’’

दिन की शुरुआत में पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में एक रैली में मोदी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर तीखा हमला किया और उस पर मुस्लिम वोट बैंक के लिए ‘‘गुलामी’’ और ‘‘मुजरा’’ करने का आरोप लगाया।

खेड़ा ने कहा, ‘‘मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध करूंगा कि वे मोदी का इलाज करवाएं। बेचारे नड्डा पहले ही उस नोटिस से दुखी हो चुके हैं जो निर्वाचन आयोग ने उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए चुनावी भाषणों के लिए भेजा था।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘मोदी लगभग एक सप्ताह के लिए अब प्रधानमंत्री रहने वाले हैं। लोकसभा चुनाव के पहले पांच चरणों में ‘इंडिया’ गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। अंतिम दो चरणों में, हम जो सीटें जीतेंगे वह अतिरिक्त बोनस होगा। इसके बाद मोदी अपना इलाज करा सकते हैं। उनके लिए आत्मनिरीक्षण करना भी अच्छा होगा, क्योंकि उनके पास इतना खाली समय बचेगा। वह अपने गृह राज्य गुजरात में गांधी आश्रम या आरएसएस के मुख्यालय नागपुर जहां उन्होंने राजनीति का पाठ सीखा, जा सकते हैं।’’

कांग्रेस नेता ने भाजपा के इस दावे पर तंज किया कि जम्मू-कश्मीर में शांति लौट आई है और इसलिए पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) के लोगों द्वारा भारत में विलय की मांग की जा रही है।

खेड़ा ने पूछा, ‘‘अगर ऐसा है, तो भाजपा ने जम्मू-कश्मीर की किसी भी लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार क्यों नहीं खड़ा किया।’’

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी अंतिम चरण में बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे।

उन्होंने कहा कि खरगे रविवार को सासाराम और पटना साहिब निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियां करेंगे, वहीं राहुल गांधी के सोमवार को सासाराम में आने की संभावना है।

भाषा अनवर

शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)