प्रधानमंत्री मोदी का मजबूत और दूरदर्शी नेतृत्व देश में समृद्धि की गारंटी है : नकवी |

प्रधानमंत्री मोदी का मजबूत और दूरदर्शी नेतृत्व देश में समृद्धि की गारंटी है : नकवी

प्रधानमंत्री मोदी का मजबूत और दूरदर्शी नेतृत्व देश में समृद्धि की गारंटी है : नकवी

:   Modified Date:  February 26, 2024 / 11:23 PM IST, Published Date : February 26, 2024/11:23 pm IST

पूर्णिया/किशनगंज (बिहार), 26 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजबूत और दूरदर्शी नेतृत्व देश में सुरक्षा, स्थिरता, प्रगति और समृद्धि की गारंटी है।

बिहार के सीमांचल क्षेत्र के पूर्णिया और किशनगंज जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत में नकवी ने कहा, “मोदी जी की सफलता का अंकगणित 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी और उसके गठबंधन सहयोगियों के गणित को ध्वस्त कर देगा। प्रधानमंत्री का मजबूत और दूरदर्शी नेतृत्व देश में सुरक्षा, स्थिरता, प्रगति और समृद्धि की गारंटी है।’’

सीमांचल क्षेत्र में बिहार के चार पूर्वोत्तर जिले पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार शामिल हैं।

‘इंडिया’ गठबंधन दलों के नेताओं की आलोचना करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘समाजवादी टीपू, सामंती सुल्तान जुगाड़ के जमघट से जनादेश के पनघट की डगर ढूंढ रहे हैं । इन ‘टीपू-सुल्तान’ को भी मालूम है कि ‘बहुत कठिन है डगर पनघट की’, क्योंकि गठबंधन की गठरी में जितने छेद हैं उससे अधिक इनमें महत्वाकांक्षी मतभेद हैं। वे (विपक्षी नेता) मोदी जी के सुशासन और स्थिरता की सफल समावेशी यात्रा से डरते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी के कामों की गिनती से कांग्रेसी कुनबे का गणित गच्चा खा गया है। कांग्रेस का गोदी जमघट 2024 के चुनावी पनघट पर चारों खाने चित होगा।’’

नकवी ने कहा, ‘‘आज़ादी के बाद पहली गैर-कांग्रेस यह सरकार है जो बिना कांग्रेस के रहम-रिमोट और फतवा फैक्ट्रियों के फरमानों से मुक्त, इक़बाल, ईमान, इंसाफ की इबारत के साथ अपने दो सफल कार्यकाल पूरा कर तीसरे में प्रवेश करने जा रही है।’’

नकवी ने पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियों, प्रचार तथा पार्टी के अन्य कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की।

भाषा सं अनवर गोला

गोला

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)