Road Accident: बड़ा हादसा, ट्रक की टक्कर से ऑटो रिक्शा के उड़े परखच्चे, 3 की मौत, छह अन्य घायल | Sitamarhi Road Accident

Road Accident: बड़ा हादसा, ट्रक की टक्कर से ऑटो रिक्शा के उड़े परखच्चे, 3 की मौत, छह अन्य घायल

Sitamarhi Road Accident: बड़ा हादसा, ट्रक की टक्कर से ऑटो रिक्शा के उड़े परखच्चे, 3 की मौत, छह अन्य घायल

Edited By :   Modified Date:  May 22, 2024 / 02:01 PM IST, Published Date : May 22, 2024/1:55 pm IST

Sitamarhi Road Accident: सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले के मोहनपुर चौक के पास मंगलवार रात को एक टेंपो और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य व्यक्ति घायल हो गए।सीतामढ़ी सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीपीओ) राम कृष्ण ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया, ‘‘मंगलवार रात करीब 10 बजे यह घटना तब हुई जब मोहनपुर चौक के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से उक्त टेम्पो टकरा गया।’’

Read more: PM Modi Speech in Basti: ‘ये लोग राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का सपना देख रहे हैं’, बस्ती में PM मोदी ने भरी हुंकार… 

Sitamarhi Road Accident: उन्होंने बताया कि सभी घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां तीन को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पतालों में रेफर किया गया है।एसडीपीओ ने हालांकि पीड़ितों की पहचान उजागर नहीं की और कहा, ‘‘पीड़ितों की पहचान कर ली गई है और उनके परिवार के सदस्यों को भी सूचित कर दिया गया है। इनमें से अधिकतर रमनगरा, सोनबरसा और कन्हौली के रहने वाले हैं। पीडितों के बारे में जानकारी जल्द ही मीडिया के साथ साझा की जाएगी।’’ पुलिस ने हादसे के बाद से फरार ट्रक चालक को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers