बिहार में कोरोना संक्रमित दो की मौत, 2768 नए मामले प्रकाश में आए |

बिहार में कोरोना संक्रमित दो की मौत, 2768 नए मामले प्रकाश में आए

बिहार में कोरोना संक्रमित दो की मौत, 2768 नए मामले प्रकाश में आए

:   Modified Date:  November 28, 2022 / 09:18 PM IST, Published Date : January 23, 2022/10:14 pm IST

पटना, 23 जनवरी (भाषा) बिहार में कोरोना संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो जाने के साथ पिछले 24 घंटों के दौरान इस रोग से 2768 अन्य व्यक्ति ग्रसित हो गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग से रविवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में जिन दो और लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हुई है उनमें

बेगुसराय और पटना के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के प्रकाश में आए नए 2768 मामलों में सबसे अधिक 424 मामले पटना में सामने आए हैं। बिहार में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 17848 है। पिछले 24 घंटों में बिहार में कोरोना को लेकर 152135 नमूनों का परीक्षण किया गया है। बिहार में अब तक ओमीक्रोन प्रकार के 67 पुष्ट मामले प्रकाश में आए हैं। इस बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्थित एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कूड़ेदान से कोविशील्ड वैक्सीन की बरामदगी की जांच के आदेश दिए हैं। बक्सर के सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है।’’

भाषा अनवर संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers