Big fall in gold and silver prices in India

रूस-यूक्रेन जंग के बीच भारत में सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी पड़ी फिकी, जानें गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट

Big fall in gold and silver prices in India

Edited By :   Modified Date:  November 28, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : February 25, 2022/5:47 pm IST

नई दिल्लीः Big fall in gold and silver prices रूस और यूक्रेन के बीच जंग का असर शेयर बाजार समेत सोने-चांदी पर देखने को मिला। गुरुवार को सोने-चांदी के दामों में बड़ा उछाल देखा गया, जिसके बाद आज कीमतों में कमी आई है। आज सोना 1672 रुपये सस्ता होकर 50868 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, चांदी 2984 रुपये प्रति किलो की भारी गिरावट के साथ 65165 रुपये पर आ गई है।

Read more :  बड़ा हादसा! ‘बराकर नदी’ में नाव दुर्घटना में डेढ़ दर्जन लोग डूबे, पांच को बचाया गया 

Big fall in gold and silver prices इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा बुधवार को जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट शुद्ध सोना 50868 रुपये पर खुला । इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लिया जाय तो यह करीब 52394 रुपये बैठ रहा है। वहीं, चांदी 2984 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 65165 रुपये पर आ गई है। जीएसटी जोड़ने के बाद यह 67119 रुपये प्रति किलो मिलेगी।

Read more :  कभी भी बंद हो सकती है बिजली-पानी की सप्लाई, यूक्रेन में फंसे केरल के छात्र ने बयां किया दर्द

बता दें 24 कैरेट सोना 99.99 फीसद शुद्ध होता है और इसमें कोई दूसरी धातु नहीं पाई जाती है। इसका रंग चमकदार पीला होता है। 24 कैरेट का सोना 22 या 18 कैरेट सोने से बहुत अधिक महंगा होता है। यह इतना मुलायम और लचीला होता है कि इससे गहने नहीं बनाए जा सकते। इसके अलावा 24 कैरेट गोल्‍ड का इस्‍तेमाल सिक्‍कों व बार बनाने और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और मेडिकल डिवाइसेज में उपयोग किया जाता है।

Read more :  सार्वजनिक शौचालय के सेप्टिक टैंक में विस्फो, एक व्यक्ति की मौत दो अन्य घायल

22 कैरेट सोना अब जीएसटी के साथ 47992 रुपये पर
आज 22 कैरेट सोने का भाव 46595 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 47992 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है। जहां तक 22 कैरेट सोने की बात है तो इसका अधिकतर उपयोग आभूषण बनाने में किया जाता है। क्योंकि, इस गोल्‍ड की बनी ज्‍वेलरी ज्‍यादा मजबूत बनती हैं। इसे 91.67 फीसद शुद्ध सोने के तौर पर जाना जाता है। इसमें दूसरी धातुएं जैसे ल्विर, जिंक, निकल और दूसरी मिश्रित धातुएं होती हैं। मिश्रित धातुओं के होने से यह कठोर बनता है और इसलिए इसे ज्वैलरी बनाने में इस्‍तेमाल किया जाता है।