मिनिमम बैलेंस न होने से SBI ने बंद किए 41.16 लाख से ज्यादा खाते | 41.16 lakh accounts closed by SBI for lack of minimum balance

मिनिमम बैलेंस न होने से SBI ने बंद किए 41.16 लाख से ज्यादा खाते

मिनिमम बैलेंस न होने से SBI ने बंद किए 41.16 लाख से ज्यादा खाते

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : March 14, 2018/12:25 pm IST

नई दिल्ली:  भारतीय स्टेट बैंक ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कई लाख खातों को बंद कर दिया है। बता दें कि मौजूदा वित्त वर्ष के 10 महीनों में SBI ने 41.16 लाख से भी ज्यादा बैंक खाते बंद कर दिए हैं। इस बात की जानकारी मध्य प्रदेश के समाजसेवी चंद्रशेखर गौड़  ने दी है उन्होंने ये आंकड़ा सूचना के अध‍िकार (RTI) के तहतबैंक खातों को लेकर जानकारी मांगी थी जिसका जवाब उन्हें 28 फरवरी को पत्र के जरिए मिला।

ये भी पढ़े – जनता ने मुझे आर्शिवाद दिया है जनता का सेवा करना मेरा कर्तव्य है :- बृजमोहन

 

भारतीय स्टेट बैंक ने 41.16 लाख बैंक खातों को बंद करने के पीछे जो वजह दी है वो आपको जानना भी जरुरी है। SBI ने जो जानकारी दी वो थी कि इन खातों को बंद करने की वजह मिनिमम बैलेंस मेंटेंन नहीं करना था। बता दें कि मौजूदा समय में मेट्रो शहरों में बैंक खाते में 3 हजार रुपये का मिनिमम बैलेंस रखना होता है। वहीं अर्द्ध शहरी शाखाओं 2 हजार रुपये की रकम और ग्रामीण भागों में यह सीमा 1 हजार रुपये है। यह आंकड़ा भी ऐसे समय में आया है जब SBI ने मिनिमम बैलेंस बना कर ना रख पाने वालों पर लगने वाले चार्ज को 75 फीसदी तक कम कर दिया है।

वेब टीम IBC24