जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 73 प्रतिशत बढ़ा |

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 73 प्रतिशत बढ़ा

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 73 प्रतिशत बढ़ा

:   Modified Date:  April 30, 2024 / 10:13 PM IST, Published Date : April 30, 2024/10:13 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज का शुद्ध लाभ 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 73 प्रतिशत बढ़कर 52 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 30 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज ने मंगलवार को कहा पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का एकीकृत आय 79 प्रतिशत बढ़कर 209 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले 117 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए, कंपनी का शुद्ध लाभ 48 प्रतिशत बढ़कर 149 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के निदेशक मंडल ने पूंजी बाजार कारोबार के विस्तार के लिए दुबई इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर (डीआईएफसी) में एक इकाई स्थापित करने के लिए 10 लाख डॉलर तक के निवेश को भी मंजूरी दी है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers