लखीमपुर खीरी जिले में निवेश के लिए 64 समझौतों पर हस्ताक्षर |

लखीमपुर खीरी जिले में निवेश के लिए 64 समझौतों पर हस्ताक्षर

लखीमपुर खीरी जिले में निवेश के लिए 64 समझौतों पर हस्ताक्षर

:   Modified Date:  January 24, 2023 / 10:05 PM IST, Published Date : January 24, 2023/10:05 pm IST

लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), 24 जनवरी (भाषा) लखनऊ में अगले महीने आयोजित होने जा रहे उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मेलन के सिलसिले में मंगलवार को लखीमपुर खीरी जिले में निवेश के लिए 64 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गए।

जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने निवेशकों और निर्यातकों के साथ बैठक में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, बैठक में 1743.57 करोड़ रुपए की परियोजनाओं से संबंधित 64 एमओयू पर दस्तखत किए गए इन परियोजनाओं से लगभग 6000 व्यक्तियों को नौकरी के अवसर मिलेंगे।’

जिला उद्योग विभाग और भारतीय उद्योग संघ (आईआईए) के लखीमपुर खीरी इकाई द्वारा संयुक्त रूप से निवेशकों और निर्यातकों की बैठक आयोजित की थी।

जिलाधिकारी ने कहा, ‘एमओयू में शामिल परियोजनाओं में जैव-सीएनजी (सीबीजी) संयंत्र, जैव ऊर्जा संयंत्र, लकड़ी और इमारती लकड़ी उद्योग, डेयरी विकास उद्योग, इको-पर्यटन प्रतिष्ठान आदि की स्थापना से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं।’

इस बैठक को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा, लखीमपुर के विधायक योगेश वर्मा, धौरहरा के विधायक विनोद शंकर अवस्थी समेत अन्य ने संबोधित किया।

भाषा सं सलीम अर्पणा रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers