विदेशी निवेश सुविधा पोर्टल के जरिए पांच वर्षों में हुआ 853 एफडीआई प्रस्तावों का निपटारा |

विदेशी निवेश सुविधा पोर्टल के जरिए पांच वर्षों में हुआ 853 एफडीआई प्रस्तावों का निपटारा

विदेशी निवेश सुविधा पोर्टल के जरिए पांच वर्षों में हुआ 853 एफडीआई प्रस्तावों का निपटारा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : May 24, 2022/4:40 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) पिछले पांच वर्षों में विदेशी निवेश सुविधा पोर्टल (एफआईएफपी) के जरिए 853 एफडीआई प्रस्तावों का निपटारा किया गया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एफआईएफबी को मई 2017 में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) को खत्म करने के बाद शुरू किया गया था।

वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एफआईपीबी को खत्म करने के बाद एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) नीति और फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के तहत विदेशी निवेश के लिए सरकार की मंजूरी संबंधित मंत्रालयों / विभागों को सौंपी गई थी।

मंत्रालय के तहत उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) को नोडल विभाग बनाया गया था।

बयान में कहा गया कि एफआईपीबी को खत्म करने के बाद से एफआईएफपी के जरिए 853 एफडीआई प्रस्तावों का निपटारा किया गया है।

एफडीआई प्रस्तावों को अब केवल इस पोर्टल पर ‘अपलोड’ करने की जरूरत है। इस पोर्टल का प्रबंधन डीपीआईआईटी करता है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)