अडाणी एनर्जी सोल्यूशंस 12,500 करोड़ रुपये जुटाने को शेयरधारकों से लेगी मंजूरी |

अडाणी एनर्जी सोल्यूशंस 12,500 करोड़ रुपये जुटाने को शेयरधारकों से लेगी मंजूरी

अडाणी एनर्जी सोल्यूशंस 12,500 करोड़ रुपये जुटाने को शेयरधारकों से लेगी मंजूरी

:   Modified Date:  May 29, 2024 / 07:48 PM IST, Published Date : May 29, 2024/7:48 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) अडाणी एनर्जी सोल्यूशंस सालाना आम बैठक में 12,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी। यह बैठक 25 जून को होगी।

कंपनी पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये पात्र निवेशकों से कोष जुटाने पर गौर कर रही है। इसके तहत इक्विटी शेयर या अन्य पात्र प्रतिभूतियां जारी की जा सकती हैं।

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के निदेशक मंडल ने सोमवार को क्यूआईपी (पात्र संस्थागत नियोजन) आधार या अन्य माध्यमों से इक्विटी शेयर जारी करके 12,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

एजीएम के नोटिस के अनुसार कंपनी 25 जून, 2024 को होने वाली आगामी सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी लेगी।

भाषा रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)