अडाणी लॉजिस्टिक्स 835 करोड़ रुपये में नवकार कॉर्प से आईसीडी टम्ब का अधिग्रहण करेगी |

अडाणी लॉजिस्टिक्स 835 करोड़ रुपये में नवकार कॉर्प से आईसीडी टम्ब का अधिग्रहण करेगी

अडाणी लॉजिस्टिक्स 835 करोड़ रुपये में नवकार कॉर्प से आईसीडी टम्ब का अधिग्रहण करेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : August 16, 2022/12:34 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अडाणी लॉजिस्टिक्स ने मंगलवार को कहा कि उसने आईसीडी टम्ब (वापी) का अधिग्रहण करने के लिए नवकार कॉर्प के साथ समझौता किया है। यह बाध्यकारी सौदा 835 करोड़ रुपये में होगा।

अडाणी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (एएलएल) ने एक बयान में कहा कि इस सौदे में परिचालन आईसीडी का अधिग्रहण शामिल है, जिसकी क्षमता पांच लाख टीईयू (बीस फुट समकक्ष इकाई) को संभालने की है।

कंपनी ने कहा कि अधिग्रहण एकीकृत परिवहन उपयोगिता और अखिल भारतीय लॉजिस्टिक बुनियादी ढांचे के निर्माण की उसकी रणनीति के अनुरूप है। टम्ब अडाणी लॉजिस्टिक्स के मौजूदा पोर्टफोलियो में सात मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क को जोड़ता है।

भाषा

पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers