अडाणी पोर्ट्स 24 जून से विप्रो की जगह सेंसेक्स में होगी शामिल |

अडाणी पोर्ट्स 24 जून से विप्रो की जगह सेंसेक्स में होगी शामिल

अडाणी पोर्ट्स 24 जून से विप्रो की जगह सेंसेक्स में होगी शामिल

:   Modified Date:  May 24, 2024 / 04:50 PM IST, Published Date : May 24, 2024/4:50 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) गौतम अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन 24 जून से बीएसई के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में शामिल हो जाएगी।

एक आधिकारिक घोषणा में शुक्रवार को बताया गया कि अडाणी पोर्ट्स सेंसेक्स में विप्रो की जगह लेगी।

इन बदलावों की घोषणा एसएंडपी डॉव जोन्स इंडेक्स और बीएसई के संयुक्त उद्यम एशिया इंडेक्स ने की।

इसके अलावा टाटा समूह की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड सेंसेक्स 50 में प्रवेश करेगी। वह डिवीज लैबोरेटरीज लिमिटेड की जगह लेगी।

एशिया इंडेक्स ने कहा कि ये बदलाव सोमवार, 24 जून, 2024 से प्रभावी होंगे।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)