एफकॉन्स इन्फ्रा ने सेबी के पास 7,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किए |

एफकॉन्स इन्फ्रा ने सेबी के पास 7,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किए

एफकॉन्स इन्फ्रा ने सेबी के पास 7,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किए

:   Modified Date:  March 29, 2024 / 04:23 PM IST, Published Date : March 29, 2024/4:23 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) शापूरजी पालोनजी समूह की प्रमुख अवसंरचना इंजीनियरिंग एवं निर्माण कंपनी एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एआईएल) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के माध्यम से 7,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेज जमा किए हैं।

बृहस्पतिवार को दाखिल आरंभिक दस्तावेजों (डीआरएचपी) के अनुसार, कंपनी के आईपीओ में 1,250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तक गोस्वामी इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 5,750 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी। इसके अलावा इसमें पात्र कर्मचारियों के लिए भी शेयर आरक्षित रखे जाएंगे।

वर्तमान में, प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह की इकाइयों के पास महाराष्ट्र स्थित एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर में 99.48 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

इसके अलावा, कंपनी आईपीओ-पूर्व नियोजन दौर में 250 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर सकती है। यदि ऐसा हो जाता है, तो नए निर्गम का आकार कम हो जाएगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers