अजूनी बायोटेक ने 43.81 करोड़ रुपये जुटाने के लिए राइट्स इश्यू की पेशकश की |

अजूनी बायोटेक ने 43.81 करोड़ रुपये जुटाने के लिए राइट्स इश्यू की पेशकश की

अजूनी बायोटेक ने 43.81 करोड़ रुपये जुटाने के लिए राइट्स इश्यू की पेशकश की

:   Modified Date:  May 21, 2024 / 11:27 AM IST, Published Date : May 21, 2024/11:27 am IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) पशु स्वास्थ्य सेवा समाधान प्रदाता कंपनी अजूनी बायोटेक ने मौजूदा शेयरधारकों से 43.81 करोड़ रुपये जुटाने के लक्ष्य के साथ मंगलवार को अपना राइट्स इश्यू खोला।

कंपनी ने एक बयान में कहा, अजूनी बायोटेक पांच रुपये प्रति शेयर की कीमत पर दो रुपये अंकित मूल्य के 8,76,13,721 पूरी तरह से भुगतान किए गए शेयर की पेशकश करेगी। इनकी कुल कीमत 43.81 करोड़ रुपये बैठती है।

राइट्स इश्यू 31 मई को बंद होगा। इसमें कंपनी का प्रवर्तक समूह भी हिस्सा ले रहा है।

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कंपनी की दीर्घकालिक क्रेडिट सुविधाओं की रेटिंग बढ़ाकर ‘क्रिसिल बीबी+/स्टेबल (स्थिर)’ कर दी है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)