एल्केम लैब का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा चार गुना होकर 293 करोड़ रुपये पर |

एल्केम लैब का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा चार गुना होकर 293 करोड़ रुपये पर

एल्केम लैब का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा चार गुना होकर 293 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  May 29, 2024 / 09:17 PM IST, Published Date : May 29, 2024/9:17 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) एल्केम लैबोरेटरीज का मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा चार गुना होकर 293 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

दवा विनिर्माता कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 71 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही में उसका मुनाफा 120 करोड़ रुपये के आगे टाले गए कर को मान्यता नहीं मिलने से प्रभावित हुआ है।

एक साल पहले की समान अवधि के 2,903 करोड़ रुपये की तुलना में चौथी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 2,936 करोड़ रुपये हो गयी।

मार्च, 2024 को समाप्त पूरे वित्त वर्ष में कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष के 984 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,796 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया। पिछले वित्त वर्ष में परिचालन आय बढ़कर 12,667 करोड़ रुपये हो गयी, जो 2022-23 में 11,599 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वर्ष के लिए दो रुपये के शेयर पर पांच रुपये के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)