आशियाना हाउसिंग के गुरुग्राम परियोजना के सभी 224 फ्लैट 15 मिनट में बिके |

आशियाना हाउसिंग के गुरुग्राम परियोजना के सभी 224 फ्लैट 15 मिनट में बिके

आशियाना हाउसिंग के गुरुग्राम परियोजना के सभी 224 फ्लैट 15 मिनट में बिके

:   Modified Date:  April 13, 2024 / 06:02 PM IST, Published Date : April 13, 2024/6:02 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी आशियाना हाउसिंग ने गुरुग्राम में परियोजना शुरू करने के 15 मिनट के भीतर 224 लग्जरी फ्लैट 440 करोड़ रुपये में बेच दिए। यह परियोजना गुरुग्राम के सेक्टर 93 में स्थित है।

कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि उसने अपनी प्रतिष्ठित परियोजना ‘आशियाना अमराह’ के चरण-3 के सभी फ्लैट को 15 मिनट के भीतर बेच दिया।

आशियाना हाउसिंग के संयुक्त प्रबंध निदेशक अंकुर गुप्ता ने कहा, “हम आशियाना अमराह चरण-3 को मिली अविश्वसनीय प्रतिक्रिया से बहुत खुश हैं। हमने सुबह 11 बजे पंजीकरण शुरू किया और हमें 11.15 बजे तक 224 इकाइयों के लिए 800 चेक मिल गए थे। शुरुआती 15 मिनट में ही यह चार गुना राशि मिल गई।”

उन्होंने इसके लिए कंपनी की प्रतिष्ठा और पिछले रिकॉर्ड को श्रेय दिया। आशियाना हाउसिंग भारत की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में एक है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)