अन्नपूर्णा स्वादिष्ट ने 28 करोड़ रुपये में 'आरती' खाद्य तेल ब्रांड का अधिग्रहण किया |

अन्नपूर्णा स्वादिष्ट ने 28 करोड़ रुपये में ‘आरती’ खाद्य तेल ब्रांड का अधिग्रहण किया

अन्नपूर्णा स्वादिष्ट ने 28 करोड़ रुपये में 'आरती' खाद्य तेल ब्रांड का अधिग्रहण किया

:   Modified Date:  March 27, 2024 / 09:47 PM IST, Published Date : March 27, 2024/9:47 pm IST

कोलकाता, 27 मार्च (भाषा) पैकेज्ड फूड कंपनी अन्नपूर्णा स्वादिष्ट लिमिटेड ने बुधवार को घोषणा की कि उसने आर आर प्रोटीन्स एंड एग्रो लिमिटेड (आरआरपीएएल) से छह दशक पुराने ‘आरती’ ब्रांड सरसों तेल का 28 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है।

इस अधिग्रहण से कंपनी को खाद्य तेल क्षेत्र में उतरने और अपने रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले सामान (एफएमसीजी) पोर्टफोलियो को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि 28 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि में विनिर्माण इकाई और ब्रांड के अधिग्रहण की लागत शामिल है।

उन्होंने कहा कि इस सौदे का वित्तपोषण आंतरिक संसाधनों और कर्ज के जरिये किया जाएगा।

उन्होंने कहा, आरआरपीएएल की प्रति माह नौ लाख लीटर तेल उत्पादन क्षमता है और अधिग्रहण से अन्नपूर्णा स्वादिष्ट को खाद्य तेल के एक नए कारोबार में उतरने में मदद मिलेगी।

अन्नपूर्णा स्वादिष्ट लिमिटेड (एएसएल) के प्रबंध निदेशक श्रीराम बागला ने कहा, ‘हमारा मानना है कि अधिग्रहण एक अवसर प्रदान करता है जो भारत के अर्ध-शहरी और ग्रामीण बाजारों में पैकेटबंद खाद्य उद्योग में एक मजबूत कारोबारी बनने की कंपनी की समग्र रणनीति के साथ अच्छी तरह से मेल खाता है।’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers