इन्वर्जन के साथ भागीदारी में 3,500 करोड रुपये का कोष बनायी एक्सिस एएमसी, कंपनियों में करेगी निवेश |

इन्वर्जन के साथ भागीदारी में 3,500 करोड रुपये का कोष बनायी एक्सिस एएमसी, कंपनियों में करेगी निवेश

इन्वर्जन के साथ भागीदारी में 3,500 करोड रुपये का कोष बनायी एक्सिस एएमसी, कंपनियों में करेगी निवेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : October 19, 2021/8:40 pm IST

मुंबई, 19 अक्टूबर (भाषा) एक्सिस एएमसी ने इन्वर्जन के साथ भागीदारी में एक 3,500 करोड़ रुपये का कोष शुरू करने की घोषणा की है। इस कोष का इस्तेमाल कमजोर प्रदर्शन वाली कंपनियों में निवेश के लिए किया जाएगा।

कंपनी ने दावा किया है कि यह इक्विटी कोष प्रबंधक तथा पुनरुद्धार विशेषज्ञ इन्वर्जन एडवाइजरी सर्विसेज के साथ इस तरह की पहली भागीदारी है। इन्वर्जन के प्रवर्तक भारती समूह के दिग्गज अखिल गुप्ता हैं।

एक्सिस एएमसी ने कहा कि इस 3,500 करोड़ रुपये के कोष में 500 करोड़ रुपये का ‘ग्रीन-शू’ विकल्प (अधिक मांग होने पर अतिरिक्त प्रावधान) शामिल है। कंपनी ने कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद यह कोष शुरू किया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि प्रस्तावित कोष दबाव वाली इकाइयों में नियंत्रक हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा। एक्सिस एएमसी इस कोष की निवेश प्रबंधक होगी।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers