बैंक ऑफ इंडिया ने 31 मार्च तक आवास ऋण पर ब्याज दर 0.15 प्रतिशत घटाई |

बैंक ऑफ इंडिया ने 31 मार्च तक आवास ऋण पर ब्याज दर 0.15 प्रतिशत घटाई

बैंक ऑफ इंडिया ने 31 मार्च तक आवास ऋण पर ब्याज दर 0.15 प्रतिशत घटाई

:   Modified Date:  March 19, 2024 / 05:26 PM IST, Published Date : March 19, 2024/5:26 pm IST

मुंबई, 19 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने मंगलवार को नए आवास ऋण पर ब्याज दर को 8.45 प्रतिशत से 0.15 प्रतिशत घटाकर 8.3 प्रतिशत करने की घोषणा की। सीमित अवधि की यह योजना इस महीने के अंत तक यानी 31 मार्च तक लागू रहेगी। इसमें किसी तरह का प्रसंस्करण शुल्क नहीं लगेगा।

बैंक ने दावा किया कि 8.3 प्रतिशत की ब्याज दर उसके प्रतिद्वंद्वियों के बीच इस श्रेणी में सबसे कम दर है।

बैंक ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एचडीएफसी बैंक जैसे अग्रणी बैंकों में न्यूनतम दर 8.4 प्रतिशत है। यह पेशकश सिर्फ 31 मार्च तक है।

बैंक ने कहा कि वह छत पर लगने वाले सौर संयंत्र के लिए सात प्रतिशत की ब्याज दर पर विशेष ऋण सुविधा दे रहा है। इसमें भी प्रसंस्करण शुल्क माफ कर दिया गया है।

बैंक ने कहा कि ब्याज दर में कटौती के बाद 30 साल के आवास ऋण पर मासिक किस्त (ईएमआई) 755 रुपये प्रति माह बैठेगी।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers