ब्रिटानिया को तीसरी तिमाही में 369.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ |

ब्रिटानिया को तीसरी तिमाही में 369.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

ब्रिटानिया को तीसरी तिमाही में 369.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : January 28, 2022/10:38 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) खाद्य उत्पाद कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में 18.4 प्रतिशत घटकर 369.18 करोड़ रुपये रह गया। कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि से कंपनी के लाभ में कमी आई है।

ब्रिटानिया ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 452.64 करोड़ रुपये था।

हालांकि कंपनी की चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आय 12.93 प्रतिशत बढ़कर 3,574.98 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 3,165.61 करोड़ रुपये थी।

ब्रिटानिया का कुल खर्च आलोच्य तिमाही के दौरान 18.54 प्रतिशत बढ़कर 3,123.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,634.46 करोड़ रुपये था।

भाषा जतिन प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)