पेटीएम के सीओओ भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा, कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन में फेरबदल |

पेटीएम के सीओओ भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा, कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन में फेरबदल

पेटीएम के सीओओ भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा, कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन में फेरबदल

:   Modified Date:  May 4, 2024 / 08:51 PM IST, Published Date : May 4, 2024/8:51 pm IST

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश गुप्ता ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी।

फिनटेक फर्म पेटीएम ने वरिष्ठ प्रबंधन में फेरबदल के तहत राकेश सिंह को पेटीएम मनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है।

कंपनी ने अब तक पेटीएम मनी का नेतृत्व कर रहे वरुण श्रीधर को पेटीएम सर्विसेज का सीईओ बनाया है। पेटीएम सर्विसेज म्यूचुअल फंड और अन्य धन प्रबंधन उत्पादों के वितरण कारोबार में शामिल है।

बयान में कहा गया कि भुगतान और उधार कारोबार की देखरेख करने वाले अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश गुप्ता ने व्यक्तिगत कारणों से कामकाजी जीवन से अवकाश लेने का फैसला किया है। वह साल के अंत तक पेटीएम की विकास पहलों के लिए मार्गदर्शन देते हुए सलाहकार की भूमिका में आ जाएंगे।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)