बीएसईएस ने पुराने एसी को बदलकर ऊर्जा दक्ष एयर कंडीशनर लेने की योजना शुरू की |

बीएसईएस ने पुराने एसी को बदलकर ऊर्जा दक्ष एयर कंडीशनर लेने की योजना शुरू की

बीएसईएस ने पुराने एसी को बदलकर ऊर्जा दक्ष एयर कंडीशनर लेने की योजना शुरू की

:   Modified Date:  May 8, 2024 / 08:44 PM IST, Published Date : May 8, 2024/8:44 pm IST

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस ने दिल्ली में अपने उपभोक्ताओं के लिए पुराने एसी की जगह ऊर्जा दक्ष एयर कंडीशनर लेने की योजना शुरू की है। इसके तहत अधिकतम खुदरा मूल्य पर 63 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।

बीएसईएस ने बुधवार को बयान में कहा कि इस साल गर्मी अधिक पड़ने का अनुमान है और दिल्ली में तापमान पहले ही 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। आने वाले दिनों में पारा और चढ़ने का अनुमान है।

बीएसईएस राजधानी पावर लि. (बीआरपीएल) और बीएसईएस यमुना पावर लि. (बीवाईपीएल) ने वोल्टास, ब्लूस्टार जैसे प्रमुख एयर कंडीशनर विनिर्माताओं के साथ मिलकर सीमित अवधि के लिए एसी बदलने की योजना शुरू की है।

बयान के अनुसार, इस योजना के तहत दक्षिण, पश्चिम, पूर्व और मध्य दिल्ली के घरेलू उपभोक्ता अपने पुराने एयर कंडीशनर को ऊर्जा दक्ष कम बिजली खपत वाले एसी से बदल सकते हैं। इस योजना के तहत अधिकतम खुदरा मूल्य पर 63 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।

योजना के अंतर्गत प्रमुख ब्रांड के लगभग 40 विंडो और स्प्लिट एसी मॉडल ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर पेश कये गये हैं।

बीआरपीएल और बीवाईपीएल का उपभोक्ता एक ‘यूनिक अनुबंध खाता (सीए) संख्या के साथ अधिकतम तीन एयर कंडीशनर बदल सकते हैं।

बयान के अनुसार, ऊर्जा कुशल एसी पर पर्याप्त छूट के अलावा उपभोक्ता एसी के मॉडल और प्रकार के आधार पर सालाना 3000 यूनिट तक बिजली बचत कर सकते हैं।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers