सीईएससी की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ सात प्रतिशत घटकर 415 करोड़ रुपये पर |

सीईएससी की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ सात प्रतिशत घटकर 415 करोड़ रुपये पर

सीईएससी की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ सात प्रतिशत घटकर 415 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  May 23, 2024 / 09:29 PM IST, Published Date : May 23, 2024/9:29 pm IST

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) बिजली कंपनी सीईएससी लिमिटेड का मार्च तिमाही में एकीकृत लाभ 6.74 प्रतिशत घटकर 415 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 445 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 3,460 करोड़ रुपये हो गई जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में यह 3,208 करोड़ रुपये थी।

आलोच्य अवधि में इसका खर्च बढ़कर 3,613 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले 3,099 करोड़ रुपये था।

समूचे वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 2022-23 के 1,397 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,447 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 28 मई, 2024 से पांच साल के लिए प्रबंध निदेशक (उत्पादन) के रूप में ब्रजेश सिंह और प्रबंध निदेशक (वितरण) के रूप में विनीत सिक्का की नियुक्ति को भी मंजूरी दी।

सीईएससी विद्युत ऊर्जा के उत्पादन, पारेषण और वितरण कार्य में संलग्न है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)