सिटी यूनियन बैंक का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 225 करोड़ रुपये पर |

सिटी यूनियन बैंक का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 225 करोड़ रुपये पर

सिटी यूनियन बैंक का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 225 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : August 8, 2022/8:59 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) सिटी यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ जून में समाप्त तिमाही में 30 प्रतिशत बढ़कर 225 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। ब्याज और दूसरी आय बढ़ने और डूबे कर्ज में कमी से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 173 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

बैंक ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 11 प्रतिशत बढ़कर 1,317 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,191 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज आय 10 प्रतिशत बढ़कर 1,099 करोड़ रुपये रही। वहीं गैर-ब्याज आय 12 प्रतिशत बढ़कर 218 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

बैंक का परिचालन लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 381 से 447 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 4.65 प्रतिशत पर आ गईं। एक साल पहले यह 5.59 प्रतिशत पर थीं।

इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 2.89 प्रतिशत (1,161 करोड़ रुपये) पर आ गया, जो एक साल पहले 3.49 प्रतिशत (1,242 करोड़ रुपये) पर था।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers