क्रॉफ्टसमैन ऑटोमेशन ने भिवाड़ी में संयंत्र स्थापित करने के लिए रीको से किया करार |

क्रॉफ्टसमैन ऑटोमेशन ने भिवाड़ी में संयंत्र स्थापित करने के लिए रीको से किया करार

क्रॉफ्टसमैन ऑटोमेशन ने भिवाड़ी में संयंत्र स्थापित करने के लिए रीको से किया करार

:   Modified Date:  April 6, 2024 / 08:59 PM IST, Published Date : April 6, 2024/8:59 pm IST

जयपुर, छह अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु की कंपनी क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन ने अलवर के भिवाड़ी में एल्यूमिनियम उत्पाद संयंत्र स्थापित करने के लिए राजस्थान औद्योगिक विकास और निवेश निगम (रीको) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) एस. रवि ने संवाददाताओं को बताया कि कंपनी भिवाड़ी के सालारपुर औद्योगिक क्षेत्र में एल्यूमिनियम उत्पाद संयंत्र लगाने जा रही है, जिसके लिए पहले चरण में 150 करोड़ का निवेश किया जाएगा। यह कंपनी टाटा, महिंद्रा, जीएम समेत तमाम अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स की आपूर्तिकर्ता है।

रीको के सीएमडी अजिताभ शर्मा ने बताया कि संयंत्र शुरू करने के लिए कंपनी को जमीन भी आवंटित कर दी गई है। पहले चरण में एल्युमीनियम संयंत्र लगाया जा रहा है जिसमें 150 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। इसके बाद अगले दो चरणों में भी निवेश की योजना है।

उन्होंने कहा कि यह करार राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘ग्रो विद राजस्थान’ अभियान के तहत किया गया है। कंपनी छह महीने के भीतर राजस्थान में उत्पादन शुरू कर देगी।

भाषा कुंज राजकुमार अनुराग

अनुराग

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)