कंपनियों के सीएसआर बजट से सामाजिक, पर्यावरणीय, व्यावसायिक मूल्य पैदा होना चाहिए: वीके सारस्वत |

कंपनियों के सीएसआर बजट से सामाजिक, पर्यावरणीय, व्यावसायिक मूल्य पैदा होना चाहिए: वीके सारस्वत

कंपनियों के सीएसआर बजट से सामाजिक, पर्यावरणीय, व्यावसायिक मूल्य पैदा होना चाहिए: वीके सारस्वत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : November 25, 2021/1:02 pm IST

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) नीति आयोग के सदस्य वी के सारस्वत ने बृहस्पतिवार को कहा कि कंपनियों के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व वाले बजट से सामाजिक, पर्यावरणीय और व्यावसायिक मूल्य पैदा होना चाहिए।

‘नेशनल सीएसआर नेटवर्क’ परिचर्चा को ऑनलाइन संबोधित करते हुए सारस्वत ने आगे कहा कि कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) को कृत्रिम बुद्धिमत्ता और स्वचालन गतिविधियों को भी बढ़ावा देना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘सीएसआर बजट सामाजिक, पर्यावरण और व्यावसायिक मूल्य पैदा करने वाला होना चाहिए। सीएसआर में आकर्षक मूल्य प्रस्ताव होना चाहिए।’’

सारस्वत ने बताया कि साल-दर-साल के आंकड़ों से पता चलता है कि अधिक कंपनियां व्यावसायिक स्थिरता को लेकर चिंतित हैं और उन्होंने सीएसआर को लागू करने के लिए कड़ी मेहनत की है।

भाषा कृष्ण

कृष्ण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)