एमएसएमई को ऋण पहुंच सुगम बनाने के प्रयास जारीः सचिव |

एमएसएमई को ऋण पहुंच सुगम बनाने के प्रयास जारीः सचिव

एमएसएमई को ऋण पहुंच सुगम बनाने के प्रयास जारीः सचिव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : June 27, 2022/5:38 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) के सचिव बी बी स्वैन ने सोमवार को कहा कि सरकार सूक्ष्म, लघु और मध्यम स्तर के उद्यमियों के लिए ऋण की पहुंच को सुगम बनाने की दिशा में काम कर रही है।

स्वैन ने अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की तरफ से आयोजित एक शिखर सम्मेलन में कहा कि किफायती ऋण तक पहुंच सभी के लिए एक चुनौती बनी हुई है और इस समस्या के समाधान को लेकर प्रयास किये जा रहे है।

सचिव ने कहा, ‘‘सस्ते ऋण तक पहुंच सभी के लिए एक चुनौती बनी हुई है……विशेष रूप से एमएसएमई के लिए। हम इस पहलू को पर्याप्त रूप से हल करने के लिए ऋण तक पहुंच को आसान बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।’’

स्वैन ने कहा, ‘‘हम छोटे उद्यमों को भी औपचारिक ढांचे में लाने की दिशा में काम कर रहे हैं।’’

उन्होंने बताया कि आपातकालीन ऋण गारंटी योजना के तहत 3.47 लाख करोड़ रुपये की ऋण मंजूर किये गए है। इसमें से 2.31 लाख करोड़ रुपये के ऋण एमएसएमई क्षेत्र को दिए गए है।

इस दौरान एमएसएमई राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि मंत्रालय विनिर्माण क्षेत्र में एमएसएमई की वास्तविक क्षमता को बाहर लाकर इसकी प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाना चाहता है।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers