इमामी रियल्टी को जनवरी-मार्च तिमाही में 70 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा |

इमामी रियल्टी को जनवरी-मार्च तिमाही में 70 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

इमामी रियल्टी को जनवरी-मार्च तिमाही में 70 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

:   Modified Date:  May 30, 2024 / 06:43 PM IST, Published Date : May 30, 2024/6:43 pm IST

कोलकाता, 30 मई (भाषा) इमामी रियल्टी को मार्च में समाप्त तिमाही में 70.38 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। खर्च बढ़ने की वजह से कंपनी का नुकसान भी बढ़ा है।

एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध घाटा 15.30 करोड़ रुपये था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 29.97 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 45.61 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी को 122.93 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 38.63 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी की कुल आय भी पिछले वित्त वर्ष में घटकर 99.32 करोड़ रुपये रह गई, जो 2022-23 में 131.29 करोड़ रुपये थी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)