इमामी रियल्टी कोलकाता में 300 करोड़ रुपये का निवेश कर टाउनशिप विकसित करेगी | Emami Realty to develop township in Kolkata by investing Rs 300 crore

इमामी रियल्टी कोलकाता में 300 करोड़ रुपये का निवेश कर टाउनशिप विकसित करेगी

इमामी रियल्टी कोलकाता में 300 करोड़ रुपये का निवेश कर टाउनशिप विकसित करेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : June 29, 2021/12:56 pm IST

नयी दिल्ली 29 जून (भाषा) इमामी रियल्टी लिमिटेड कोलकाता में 300 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 40 एकड़ जमीन पर टाउनशिप विकसित करेगी। कंपनी कोलकाता के भासा इलाके में इस टाउनशिप परियोजना के तहत 525 भूखंड बिक्री के लिये पेश करेगी।

इमामी रियल्टी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितेश कुमार ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम एक शानदार बंगला टाउनशिप शुरू करने की योजना बना रहे हैं। हमारे पास शहर में एक पुराना भूमि बैंक था जिसका अब हम मुद्रीकरण करने जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी ने कोविड-19 महामारी के प्रभाव के बावजूद इस योजना के साथ आगे बढ़ने का निर्णय किया है। महामारी के दौरान कोलकाता संपत्ति बाजार मजबूत बना हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘कोविड महामारी से आवासीय भूखंड और एकल आधार घरों की मांग बढ़ी है, जिसमे विशेष जोर कम भीड़-भाड़ वाले इलाको पर है। इस रूख से निवेश पर अच्छे लाभ के साथ शहर में प्लॉट विकास को बढ़ावा मिलेगा।’’

इमामी रियल्टी लिमिटेड दरअसल इमामी लिमिटेड की रियल एस्टेट कंपनी है, जिसने पिछले साल उत्तर प्रदेश के झांसी में 100 एकड़ की एकीकृत टाउनशिप ‘इमामी नेचर’ विकसित करने के लिए लगभग 225 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी।

इमामी लिमिटेड बोरो प्लस, नवरत्न, फेयर एंड हैंडसम, झंडू बाम और मेंथो प्लस बाम जैसे ब्रांडों के क्षेत्र में अग्रणी और तेजी से बढ़ते व्यक्तिगत और स्वास्थ्य देखभाल व्यवसायों में से एक है।

भाषा जतिन महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)