मप्र के बहुउत्पादीय सेज से 20.28 प्रतिशत बढ़ा निर्यात, चारों आईटी सेज के निर्यात में भी उछाल | Exports boosted by 20.28 per cent from MP's multi-product SEZ, exports of four IT SEZs also jump

मप्र के बहुउत्पादीय सेज से 20.28 प्रतिशत बढ़ा निर्यात, चारों आईटी सेज के निर्यात में भी उछाल

मप्र के बहुउत्पादीय सेज से 20.28 प्रतिशत बढ़ा निर्यात, चारों आईटी सेज के निर्यात में भी उछाल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : January 19, 2021/7:29 am IST

इंदौर, 19 जनवरी (भाषा) कोविड-19 के प्रकोप के बीच खासकर दवाओं की अंतरराष्ट्रीय मांग में इजाफे के कारण मौजूदा वित्तीय वर्ष में अप्रैल से दिसंबर के दौरान इंदौर के विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) से निर्यात में 20.28 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई और यह करीब 8,835 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बीते वित्तीय वर्ष की समान अवधि में इस बहुउत्पादीय सेज से 7,345.51 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया था।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के एक आला अधिकारी ने मंगलवार को पीटीआई-भाषा को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अप्रैल से दिसंबर के बीच इंदौर सेज से हुए निर्यात में करीब 60 फीसद भागीदारी दवाओं की रही। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान भी इंदौर सेज की फार्मा इकाइयों में लगातार उत्पादन जारी रहा क्योंकि प्रशासन ने इन्हें अत्यावश्यक सेवाओं की श्रेणी में रखा था।

अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इंदौर सेज में फार्मा, पैकेजिंग सामग्री, इंजीनियरिंग, वस्त्र निर्माण और खाद्य प्रसंस्करण समेत अलग-अलग क्षेत्रों के 67 संयंत्र चल रहे हैं। इनमें से 20 इकाइयां अकेले फार्मा क्षेत्र की हैं।

यह सेज हालांकि पड़ोसी धार जिले की औद्योगिक नगरी पीथमपुर में स्थित है लेकिन 1,100 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में फैली इस जगह को आधिकारिक तौर पर ‘इंदौर सेज’ के नाम से ही जाना जाता है।

इस बीच, आलोच्य अवधि के दौरान सूचना तकनीक से जुड़ी सेवाओं की मांग में वृद्धि के चलते सूबे के चार आईटी सेज से सॉफ्टवेयर निर्यात में भी बढ़ोतरी देखने को मिली।चारों आईटी सेज इंदौर में हैं।

अधिकारी ने बताया कि अप्रैल से दिसंबर के दौरान टीसीएस सेज से 380.80 करोड़ रुपये, क्रिस्टल आईटी पार्क सेज से 332.52 करोड़ रुपये, इम्पीटस सेज से 66.81 करोड़ रुपये और इंफोसिस सेज से 48.78 करोड़ रुपये का सॉफ्टवेयर निर्यात किया गया।

उन्होंने बताया कि चारों आईटी सेज का यह निर्यात पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि के मुकाबले क्रमश: 130.55 प्रतिशत, 8.31 प्रतिशत, 159.45 प्रतिशत और 133.84 प्रतिशत अधिक है।

भाषा हर्ष निहारिका पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers