ओबेरॉय रियल्टी का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 64 प्रतिशत बढ़कर 788 करोड़ रुपये पर |

ओबेरॉय रियल्टी का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 64 प्रतिशत बढ़कर 788 करोड़ रुपये पर

ओबेरॉय रियल्टी का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 64 प्रतिशत बढ़कर 788 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  May 15, 2024 / 09:52 PM IST, Published Date : May 15, 2024/9:52 pm IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) ओबेरॉय रियल्टी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त तिमाही में 64 प्रतिशत बढ़कर 788.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसके साथ ही कंपनी ने इक्विटी शेयर और गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर 4,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना की घोषणा की है।

एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 480.29 करोड़ रुपये था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 1,558.56 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 995.11 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले वर्ष के 1,904.54 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,926.60 करोड़ रुपये हो गया।

वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय बढ़कर 4,818.77 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 4,293.20 करोड़ रुपये थी।

ओबेरॉय रियल्टी देश के अग्रणी डेवलपर्स में से एक है।

भाषा राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)